भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया | Amendment GK Quiz

भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया – सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Constitutional Amendment Quiz in Hindi

भारतीय संविधान एक लचीला और कठोर दोनों प्रकार का है। इसकी संशोधन प्रक्रिया को अनुच्छेद 368 के अंतर्गत वर्णित किया गया है। इसमें संसद को तीन प्रकार की प्रक्रियाओं द्वारा संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है: साधारण बहुमत, विशेष बहुमत, और विशेष बहुमत + राज्यों की सहमति। इस पोस्ट में संविधान संशोधन से जुड़े 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न प्रस्तुत हैं, जो UPSC, SSC, MPPSC, CGPSC, BANK आदि परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।